रेवांचल टाईम्स - बरसात में बड़े बड़े किये गए वादों की पोल खोल कर रख दी बार्ड 22 बिंध्यांचल कालोनी में नालो की सफाई न होने से मकानों मे पानी....
गुना नगर पालिका परिषद शहर के कही बर्ड मे भरा पानी
गुना शहर के बर्ड न.22/24 के कही घरो मे पानी भरने से आमजन परेशान हो रहा है बही बर्ड निबासीओ का कहना है कि नगर पलिका के द्रारा कही दिनो से नलियों की सफाई नही कि गाही है बही नलिया चोक होने से तमाब गन्दगी आज बरिस होने से घरो मे पानी भर रहा है तो इस पानी भरने से तमाम मछ्छर उतपन्न होगे जिसमे हमारा परिवार भीमर होगा इस ओर किसी का ध्यान नही है बही वार्ड नंबर 24 भुजरिया तालाब से लगा हुआ गणेश गार्डन के पीछे लोगों के घरों में भरा पानी जहां शासन और प्रशासन तालाब गहरीकरण के नाम पर हर साल करता है लाखों रुपए खर्च वही पहली ही तेज बारिश ने सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है
जब इस समास्या को लेकर गुना नगर पालिका सिएम ओ से बात करना चहा तो बोले मे टी एल में हूँ बाद में बात करता हूँ।
No comments:
Post a Comment