रेवांचल टाइम्स - जनसामान्य में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त किया जा रहा है । आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को शाम 6 बजे से सपूर्ण मध्यप्रदेश के ज़ोनल एडीजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर, डीआईजी/एडीशनल सीपी, एसपी/डीसीपी, एडीशनल एसपी/एडीशनल डीसीपी स्वयं इस गश्त में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ कराई एवं गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी ली गई मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये गये मुहिम के तारत्म्य में पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपुत द्वारा एडीशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला अश्वनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष धुर्वे, थाना प्रभारी तथा पुलिस लाइन एवं थानों के अधिकाधिक उपलब्ध बल के साथ मिलकर गस्त कर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ कराई। पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त के दौरान मंडला शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में पैदल गश्त कर लोगो से रूबरू हुए एवं पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की । मंडला पुलिस के अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने पुलिस अनुविभाग अंतर्गत थाना क्षेत्रों के समस्त थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी, निरीक्षक व उपनिरीक्षक, पुलिस लाइन व सपूर्ण जिले के थानो एवं पुलिस कार्यालय में पदस्थ बल के साथ जिले के संवेदनशील एवं व्यस्त क्षेत्रों में गस्त कर आमजन से सामान्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की
Saturday, July 30, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
कोतवाली मंडला से पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में निकाला गया फ्लैग मार्च..
कोतवाली मंडला से पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में निकाला गया फ्लैग मार्च..
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment