मण्डला 27 जुलाई 2022
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 27 जुलाई को स्थापना दिवस
था। स्थापना दिवस का आयोजन मुख्यालय स्थित 148 वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प परिसर में किया गया। कलेक्टर हर्षिका सिंह मुख्य अतिथि
के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ जवानों ने
सलामी दी। कलेक्टर ने सीआरपीएफ कैम्प परिसर में इस दौरान वृक्षारोपण भी किया।
उन्होंने बल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा
कि सीआरपीएफ के जवानों द्वारा अपनी स्थापना के साथ ही कठिन परिस्थितियों एवं
चुनौतियों में सेवाएं दी जा रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा
जिले में सीआरपीएफ की तैनाती एवं अन्य प्रशासनिक सहयोग के लिए हरसंभव मदद की
जाएगी। उन्होंने अपनी पदस्थापना के दौरान सीआरपीएफ के साथ अलग-अलग स्थानों के
अनुभवों को साझा किया। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को
शुभकामनाएं भी दी।
स्थापना दिवस के आयोजन के प्रारंभ में उपस्थित अधिकारियों द्वारा सीआरपीएफ गान
की प्रस्तुति दी गई। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के वाहिनी प्रमुख ने बल की स्थापना, उद्देश्य एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर हर्षिका सिंह को
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कैम्प की व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर द्वितीय कमांड अधिकारी
उत्तम बनर्जी एवं अमित मिश्रा, उप कमांडेंड अरूण कुमार
सिंह, सूबेदार मेजर देवनारायण पटैल एवं 148 वाहिनी के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment