मण्डला 29 जुलाई 2022
कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत आम
निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के संबंध
में सम्मेलन 29 जुलाई को निर्धारित किया गया था। योजना भवन
में प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं
उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी
दिशा निर्देशों के अनुसार समस्त आवश्यक कार्यवाही की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के
रूप में डॉ. संजय कुशराम तथा उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम निर्वाचित हुए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिह ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.संजय कुशराम एवं
जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम को प्रमाण पत्र वितरण किया। इस अवसर
पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओं रानी बाटड, एडीएम मीना मसराम
संबंधित अधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment