रेवांचल टाइम्स:- जिला स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सर्वप्रथम शिक्षक संगोष्ठी में कुमारी शशि कला साहू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरघाट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साथी चंद्र कुमार बघेल शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सजनवाडा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ इसके पश्चात परिवहन विधा में कुमारी गुंजन राहंगडाले शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय गंगेरूआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया अगली विधा परिवहन मैं प्रिंस बिसेन माध्यमिक शाला पौनिया प्रथम स्थान प्राप्त किया गणितीय प्रतिरूपण में कुमारी श्रद्धा माध्यमिक शाला बम्हनी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कुमारी फाल्गुनी राहंगडाले शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय बुढेना कला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बीआरसी कार्यालय से बी ए सी शाइस्ता कुरेशी मेम के कुशल नेतृत्व में जिला स्तर पर बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा साथ ही सहयोगी शिक्षक रवि कटारे दीप सिंह परिहार भूपेंद्र चौधरी आदि लोगों का भरपूर सहयोग मिला अतः इन सभी प्रतिभागियों को संभागीय स्तर पर चयन होने पर बीआरसी कार्यालय बरघाट द्वारा बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment