मण्डला 21 जुलाई 2022
उपसंचालक कृषि ने बताया कि कृषि विभाग की टीम यूरिया की
कालाबाजारी रोकने के लिए सतत निगरानी कर रही है। प्राइवेट दुकानों में कालाबाजारी
रोकने के लिए उर्वरक विक्रेताओं के यहां कृषि विभाग के अमले की उपस्थिति में
उर्वरक का विक्रय किया जा रहा है, जिससे विक्रेता द्वारा
अधिक रेट पर खाद न बेचा जा सके। साथ ही सभी विकासखंड में उर्वरक निरीक्षक द्वारा
भी निरीक्षण किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि मधुअली और जिला स्तरीय टीम आर.डी. जाटव
सहायक संचालक और देवेन्द्र बारसकर द्वारा बिछिया, मंडला और नैनपुर के उर्वरक विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया गया। उपसंचालक
कृषि द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि निर्धारित दर पर ही
खाद का विक्रय किया जाए और खाद उपलब्ध होने पर कृषकों को विक्रय करने से इंकार
नहीं किया जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या उर्वरक नियंत्रण आदेश के उलंघन किए
जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। अधिक दर पर खाद
विक्रय करने पर विक्रेता के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय
निरीक्षण टीम द्वारा योगेश खाद भंडार करियागांव में अधिक दर पर खाद का विक्रय किए
जाने पर विक्रय प्रतिबंधित किया गया।
No comments:
Post a Comment