रेवांचल टाइम्स - लालबर्रा ओजस्वी वक्ता, युवा नेता, विधिक सलाहकार, नगर पालिका वारासिवनी के एडवोकेट कंजई सरपंच आनंद बिसेन को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पैनल लॉयर पद से नवाजा गया। जिले की शाखा वारासिवनी, रामपायली खमरिया, बुदबुदा, बोनकट्टा किरणापुर, व संचालित अन्य शाखाओं के लिए पैनल लॉयर विधिक कार्य करने हेतु दिनांक 6 जुलाई 2022 को आदेश जारी किया गया है। रायपुर आंचलिक कार्यालय के जोनल मैनेजर से यह नियुक्ति हुई है आनंद बिसेन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल ग्रामीण मध्य प्रदेश बैंक और अन्य शासकीय कंपनियों वह बड़ी फार्मो में अपनी सेवा दे रहे है श्री बिसेन की कार्यकुशलता अनुभव, व दस्तावेजों को देखकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा इन्हें बालाघाट जिले में अपनी बैंक शाखाओं में अपनी सेवा देने के लिए पैनल लॉयर नियुक्त किया गया है श्री बिसेन को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पैनल लायर बनाए जाने पर उनके सहयोगियों ,मित्र गणों, वह पारिवारिक सदस्यों द्वारा बधाई दी गई और क्षेत्रवासी ने यह नियुक्ति होने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी है बिसेन के समर्थकों का मानना है कि कार्यकुशलता अनुभव व दूरदृष्टिता चलते उन्हें यह उपलब्धि मिली है निश्चित ही वह अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभांति कर बैंकिंग कार्य और उपभोक्ताओं को अच्छे से अच्छी सेवाएं देने में सफल साबित होंगे।
Thursday, July 21, 2022

विधिक सलाहकार आनंद बिसेन बने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पैनल लॉयर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment