रेवांचल टाईम्स - एक तेज रफ़्तार डंफर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर में वाइक के पीछे बैठी बालिका की मौके में मौत हो गई वही वाइक चालक घायल हो गया है
बम्हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घटेरी में डंफर और बाइक की सीधे टक्कर से जिसमें एक 20 वर्ष की बालिका की मौके पर मौत हो गई दोनों भाई बहन है बहन टायर के नीचे आ गई भाई को सामान्य चोट है मृतिका सरिता ऊईके बताई गई है और चोटिल भाई आत्माराम ऊईके निवासी खिरसारू है भाई बहन चिरईडोंगरी होते हुए अपने गांव जा रहे थे मोटरसाइकिल से थे हाईवा से एक्सीडेंट हो गया हाईवा चिरईडोंगरी तरफ जा रहा था घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निलेश दोहरे मौके पर है गाड़ी को जप्त कर लिया गया है और शव को पुलिस पोस्ट मार्टम के लिए ले जा रही है डम्फर पिंडरई का बताया गया है।
No comments:
Post a Comment