मण्डला 14 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह तथा पुलिस
अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने मंगलवार को घुघरी एवं मोहगांव क्षेत्र का दौरा किया।
उन्होंने दोनों क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जा रही निर्वाचन की
तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने घुघरी के कन्या स्कूल, एकलव्य परिसर तथा उत्कृष्ट
विद्यालय में अलग-अलग बनाए जा रहे स्ट्राँग रूम, सामग्री वितरण स्थल तथा मतदानकर्मियों के लिए की जा
रही व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम की व्यवस्थाएं, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार सामग्री वितरण स्थल में
जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि मतदानकर्मियों के
लिए पुरूष एवं महिलाओं के अनुसार व्यवस्था बनाएं। उनके लिए पानी, भोजन, अस्थायी शौचालय तथा विश्राम के लिए
पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें। कलेक्टर एवं एसपी ने मोहगांव क्षेत्र के कन्या
शिक्षा परिसर में भी निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिसर में प्रशिक्षण, मतदानकर्मियों के रूकने, सामग्री वितरण तथा परिवहन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
मतदान
केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर एवं एसपी ने घुघरी के स्थानीय एवं मोहगांव क्षेत्र
के उरी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बिजली
कनेक्शन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार केन्द्रों में साफ-सफाई, पीने के पानी तथा मतदाताओं के लिए
जरूरी इंतजाम करने की बात भी कही। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक
जानकारी अंकित कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों से
स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment