हादसा जिले के रामपुर बाघेलान थाना की बेला चौकी अंतर्गत ग्राम रूहिया से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में आज सुबह हुआ। जहां रूहिया पैट्रोल पम्प के पास किआ कार क्रमांक एमएच 27 डीए 2662 तेज रफ्तार में थी और हाइवे के किनारे लगे 11 हजार विद्युत लाइन के खंभे से टकरा गई और पलटते हुए सड़क के नीचे जा धंसी। सूचना मिलते ही बेला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नेशनल हाईवे प्रबंधन की एंबुलेंस 1033 की मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है।
हादसा जिले के रामपुर बाघेलान थाना की बेला चौकी अंतर्गत ग्राम रूहिया से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में आज सुबह हुआ। जहां रूहिया पैट्रोल पम्प के पास किआ कार क्रमांक एमएच 27 डीए 2662 तेज रफ्तार में थी और हाइवे के किनारे लगे 11 हजार विद्युत लाइन के खंभे से टकरा गई और पलटते हुए सड़क के नीचे जा धंसी। सूचना मिलते ही बेला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नेशनल हाईवे प्रबंधन की एंबुलेंस 1033 की मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment