रेवांचल टाइम्स - मंडला वर्तमान परिवेश में गाय मात्र चुनावी मुखौटा बन के रह गई है आमानाला में एक गाय इलाज के अभाव में अपने प्राण त्याग दी
आनंद सोनी ने बहुत प्रयास किया लेकिन गाय को उचित इलाज नहीं मिलने के कारण गाय ने दम तोड़ दिया साथ में चुनावी माहौल के शोर गुल में गाय माता की चित्कार कहीं खो गई सभी नेता बड़े बड़े वादे के साथ चुनावी दंगल में एक्टिव है लेकिन गाय माता अगर कहीं तड़प रही है इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता अंतिम संस्कार के लिए गो पुत्र दिलीप चंद्रौल वर्तमान सरपंच आमानाला राजेश वरकड़े, पंकज सोनी, संतु लाहोरिया , एवं अन्य स्थानीय लोगों की मदद से किया गया अंतिम संस्कार राजेश् वरकडे ने अपनी खुद की गाड़ी बुला कर किया सहयोग
No comments:
Post a Comment