मतदान
कार्य में नियोजित कर्मियों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था
मण्डला 22 जून 2022
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय
पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में सम्मिलित मण्डला जिले की जनपद
पंचायत बिछिया, मवई
एवं नैनपुर में 25 जून 2022 को
मतदान सम्पन्न होना है। प्रथम चरण के मतदान हेतु मतदान कार्मिकों को उनकी
पदस्थापना की जनपद से 23 जून 2022 को
प्रातः 7 बजे
ड्यूटी वाली जनपद पंचायत के लिये रवाना होगें। मतदान कार्य में नियोजित कर्मियों
को उनकी पदस्थापना की जनपद पंचायत से ड्युटी वाली जनपद पंचायत तक पहुंचाने तथा
वहां से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संबंधित मतदान केन्द्र तक पंहुचाने एवं चुनाव
कार्य सम्पन्न होने के उपरांत मतदान दलो को वापस लाने के कार्य हेतु संबंधित मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को वाहन अधिग्रहित कर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बिछिया ब्लाक के लिये बीजाडाडी से 1, घुघरी से 1, नारायणगंज से 1, निवास से 2, मोहगांव से 2, मण्डला से 7, नैनपुर से 2, मवई से 2, मवई के लिये बीजाडांडी से 1, घुघरी से 1, नारायणगंज से 1, निवास से 1, मोहगांव से 1, मण्डला से 5, नैनपुर से 2, बिछिया से 3, नैनपुर के लिये बीजाडांडी से 1, घुघरी से 1, नारायणगंज से 1, निवास से 1, मोहगांव से 1, मण्डला से 5, मवई से 1, बिछिया से 4 वाहन लगाये गये हैं।
No comments:
Post a Comment