मण्डला 3 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को मतदान
कार्य संपादित करने के लिए सामग्री वितरण स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं
मतदान पश्चात् वापसी स्थल तक आने की ओके रिपोर्ट भेजने, मतदान दिवस में
मतदान केन्द्रों में सतत् निगरानी रखने, मतदान की
समय-समय पर रिपोर्ट भेजने, मतदान केन्द्र में होने
वाली मतगणना की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, किसी आकस्मिक
घटना एवं बूथ केप्चरिंग आदि की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.) मण्डला एवं
संबंधित रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को भेजने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण
सुनिश्चित कर सम्पूर्ण मतदान कार्य को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने की
कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत बीजाडांड़ी के लिए जोनल (सेक्टर) आफिसर
नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के तहत ग्राम पंचायत टिकरिया एवं
पिपरियाबुदरा के लिए सहा. आयुक्त् राजेश उइके, ग्राम पंचायत
उदयपुर, समनापुर तथा जमुनिया के लिए डी.पी.सी बी.पी ठाकुर, ग्राम पंचायत ढुढवा, मगरधा तथा तरवानी के लिए
सहा. संचालक देवेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत बीजाडांड़ी, खम्हेरखेड़ा, बारंगदामाल तथा धनवाही के लिए सहायक परियोजना
समन्वक के.पी. सैयाम, ग्राम पंचायत रमतिला एवं
विजयपुर के लिए सहायक परियोजना समन्वयक मनीष दुबे, ग्राम पंचायत
मैली, बेलखेड़ी तथा बरौची के लिए संचा मत्स्य उद्योग एल.एस. सैयाम, ग्राम पंचायत देवरी एवं बेरपानी के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र नंदकिशोर वास्कले, ग्राम पंचायत पिण्डरई, जमठार, खापामाल तथा बरवाही के लिए जिला खेलकूद अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत लालपुर, सांगवा, तथा खनौरा के लिए सहा. वाणिज्यकर अधिकारी विवेक मरावी,
ग्राम
पंचायत मानिकसरा, बरगांव तथा भटाडंुगरियामाल के लिए अ.वि.अ.
जल संसाधन प्रदीप परस्ते, ग्राम पंचायत चरगांवमाल, लावरमुडिया, पाठाचौरई तथा कालपी के लिए सांख्यिकीय अधिकारी एल.एस. मसराम, ग्राम पंचायत कटंगी, पौडीमाल तथा भौड़ी के लिए सहा.संचा. शिक्षा
एम.एस.सेन्द्राम, ग्राम पंचायत पौनियामाल, चरगांवकला, बिलनगरीमाल तथा लहसर के लिए सहा.यंत्री
ग्रा.यां.सेवा श्रीकांत तिवारी, ग्राम पंचायत छिंदगांव
एवं भैसवाही अ.वि.अ.ग्रा.यां.सेवा आशीष वर्मा जोनल ऑफिसर बनाये गये है। उक्त आदेश
में रिजर्व में आयुष अधिकारी नरेन्द्र
कुमार पटेल, वन क्षेत्रपाल सीमा मरावी,वनक्षे़पाल सुश्री श्रुतिबाला ठाकुर, वन क्षेत्रपाल, सुरेन्द्र सिंह जाटव, वन क्षेत्रपाल प्रहाद
प्यासी, वनक्षेत्रपाल स्वाति यादव, वन क्षेत्रपाल
राकेश शाक्यवार शामिल है।
No comments:
Post a Comment