रेवांचल टाइम्स नैनपुर -- राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मंडला जिले में 3 चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत के लिए निर्वाचन होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पंचायत से लेकर जिला स्तर पर मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने, उनके मत के महत्व को बताने तथा जागरूकता के लिए दीवारों पर नारे लेखन किया जा रहा है। इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों पर मतदान के लिए शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment