पुरुषों की शर्ट में दाईं तरफ होते हैं बटन
दरअसल पहले जमाने में पुरुष अपनी दाईं तरफ तलवार रखते थे. उनको जब शर्ट के बटन खोलने या लगाने की जरूरत पड़ती तो वह बाएं हाथ का इस्तेमाल करते थे. अगर बाएं हाथ से शर्ट के बटन खोलने हों तो शर्ट के बटन दाईं तरफ होने चाहिए. इससे आसानी रहती है.
महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ होते हैं बटन
महिलाएं अपने बाईं तरफ बच्चा पकड़ती थीं. इसलिए उन्हें अपने शर्ट का बटन खोलने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता था. दाएं हाथ से बटन खोलने के लिए बटन बाईं ओर होना चाहिए. इसलिए महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन होते हैं.
नेपोलियन ने दिया था आदेश
बताया जाता है कि महिलाओं की शर्ट में बाई तरफ बटन लगाने का आदेश नोपोलियन बोनापार्ट ने दिया था. चूंकि नोपोलियन अपना एक हाथ हमेशा शर्ट में डालकर रखता था. महिलाएं नेपोलियन की नकल करने लगीं थीं. इसलिए नेपोलियन ने महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन लगाने का फरमान जारी किया था. हालांकि इस बात के ठोस प्रमाण नहीं हैं.
सवारी करने में आसानी
बताया जाता है कि महिलाएं पहले दोनों पैर एक तरफ करके सवारी करती थीं. शर्ट में बाईं तरफ बटन होने से उनको इससे काफी मदद मिलती थी. अगर महिलाओं की शर्ट में दाईं तरफ बटन लगा देते तो हवा की वजह से बार-बार उनकी शर्ट खुल जाती जिससे उनको शर्मिंदगी होती.
फैशन की वजह होते हैं बाईं तरफ बटन
कुछ लोग बताते हैं कि महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन लगाने का महज इतना ही कारण है ताकि महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में अंतर रहे.
No comments:
Post a Comment