मण्डला 10 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह की
अध्यक्षता में जिला योजना भवन में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में
राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एमएल कौरव, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एएसपी गजेन्द्र कवर, मास्टर ट्रेनर श्री पांडे एवं
श्रीवास्तव, अभ्यर्थी
एवं संबंधित उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी
की अंतिम तिथि 10 जून
निर्धारित की गई थी। नाम वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर
दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी अब आदर्श आचरण संहिता का गंभीरतापूर्वक एवं कड़ाई से पालन
करेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम की तिथिवार
एवं चरणवार जानकारी दी। प्रेक्षक श्री कौरव ने कहा कि सभी अभ्यर्थी आदर्श आचरण
संहिता का अक्षरशः पालन करें। साथ ही परस्पर सहयोग करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन
संपन्न करें।
आचरण
संहिता की जानकारी दी गई
जिला योजना भवन में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक
में अंतिम रूप से वैध अभ्यर्थियों को मास्टर ट्रेनर श्री पांडे द्वारा पीपीटी के
माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पीपीटी के
माध्यम से अभ्यर्थियों को चुनावी संभाएं, प्रचार-प्रसार, वाहनों के उपयोग, मुद्रण एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी
दी गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी अभ्यर्थी चुनावी रैली एवं सभाओं के लिए संबंधित
एसडीएम एवं थाने से अनिवार्य रूप से अनुमति लेंगे।
No comments:
Post a Comment