रेवांचल टाईम्स - जिले के कृषकों को खरीफ फसलों के बीज की उपलब्धता सुगम कराये जाने के लिए कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड कार्यालयों, प्राथमिक सहकारी समितियों में आधार व प्रमाणित बीज का भण्डारण किया जा चुका है। जिले में मुख्यत: धान, अरहर, तिल एवं ढैंचा की फसल खरीफ में ली जाती है। जिसका बीज विभाग के विकासखण्ड मुख्यालयों व समितियों में शासकीय दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
उप संचालक कृषि राजेश खोब्रागड़े ने बताया कि धान फसल की अनेक किस्में जैसे- JR-81 (115-120 दिन), JR-206 (120-122 दिन MTU -1010, MTU-1001, MTU-1156 आदि किस्में भण्डारित की गई है। अरहर फसल की BDN-716 (140-160 दिन), पूसा-16 (130 दिन) व तिल की TKG-308 (80-85 दिन) कोदो-JK-137, इन्द्रा-01 किस्मों का भण्डारण भी किया गया है। विभाग से बीज प्राप्त करने हेतु भूमि अभिलेख, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, फोटो व बीज की राशि जमा कराना होगा। अरहर, तिल फसलों में कृषकों डी.बी.टी. के माध्यम से अनुदान राशि बैंक खाते में जमा कराई जावेगी।
कृषकों से कहा गया है कि अपने खेत की भौतिक दशा, सिचांई की उपलब्धतानुसार ही किस्मों का चयन करें। साथ ही किसी भी निजी विक्रेताओं से बीज क्रय करने पर पक्का बिल या रसीद अवश्य प्राप्त करें। इसके साथ ही कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि उन्नत बीज का प्रति एकड क्षेत्र में सीमित मात्रा में ही बीज का उपयोग करें। कीमती बीज की कम मात्रा अधिक क्षेत्र में उपयोग हेतु SRI, मशीन द्वार रोपा लगाने की पद्धिति अपनाये। कृषक बंधु अपने क्षेत्र में उपलब्ध धान का रोपा लगाने वाली मशीन की जानकारी के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
उप संचालक खोब्रागड़े ने बताया कि तिल का बीज 12 हजार 800 रुपये प्रति क्विंटल, रामतिल का बीज 10 हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल एवं मूंगफली का बीज 8200 रुपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित है। इन बीजों पर 04 हजार रुपये का अनुदान दिेया जायेगा। इसके अलावा धान (सुगंधित) का बीज 5100 रुपये, धान (मोटी) का बीज 4500 रुपये, धान (पतली) का बीज 05 हजार रुपये, मक्का (कम्पोजिट) का बीज 4600 रुपये, मक्का (हाईब्रिड) का बीज 11 हजार 700 रुपये, ज्वार का बीज 5800 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। इसके अलावा कोदो, कुटकी, अरहर, मूंग, उड़द के बीज भी कृषि विभाग के विकासखंड स्तर के केन्द्रो पर उपलब्ध है। अनाज वाली फसलों के आधार बीज पर 50 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दर होगी। दलहन व तिलहन फसलों के आधार बीज पर 100 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दर होगी।
No comments:
Post a Comment