रेवांचल टाईम्स: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी ने किसी देवी-देवता को समर्पित है. आज यानि रविवार के दिन भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है. कई लोग सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन व्रत-उपवास भी करते हैं. भगवान सूर्य को ब्रह्माण्ड की आत्मा कहा जाता है और यही एक ऐसे देवता है जो कि हर दिन प्रत्यक्ष दर्शन देते हैं. लोग अलग-अलग तरीकों से भगवान सूर्य की उपासना करते हैं और उन्हें जल चढ़ाते हैं. मान्यता है कि रविवार के दिन भगवान सूर्य का व्रत करना बेहद लाभकारी होता है.
भगवान सूर्य की पूजा
कहा जाता है कि सूर्य के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए और सूर्य को बलवान बनाने के लिए रविवार का व्रत करना बहुत ही फलदायक है. इस व्रत को करने से आयु और सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही सर्व कामना सिद्धि भी प्राप्त होती है. यह व्रत चर्म और नेत्र आदि विकार नाशक भी है.
ऐसे करें रविवार का व्रत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक व सामाजिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment