मण्डला 13 जून 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में जिले में
निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने के लिए नवभारत साक्षर कार्यक्रम आयोजित किया
गया है। इस कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शालाओं में गांव के पढ़े-लिखे व्यक्तियों या
महिलाओं द्वारा निरक्षर व्यक्तियों को अक्षरज्ञान दिया जाता है। इसी क्रम में
बर्राटोला माध्यमिक शाला में कलेक्टर ने निरक्षर से साक्षर हुई महिलाओं से मुलाकात
की। उन्होंने महिलाओं को अक्षरज्ञान सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा
कि अब अपना नाम लिखना सीखने के बाद बैंक के कार्यों में भी अपने हस्ताक्षर करें।
इस दौरान उपस्थित सबसे बुजुर्ग महिला ने अपना नाम लिखकर भी दिखाया। कलेक्टर ने सभी
महिलाओं को बैंकिंग कार्यों से भी परिचय प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने
अक्षरसाथियों से भी चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे स्वेच्छिक ज्ञानदान की
सराहना की। साथ ही उन्होंने महिलाओं से कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में अपने
नजदीकि मतदान केन्द्र में मतदान अवश्य करें। साथ अपने परिवार एवं आसपास के लोगों
को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment