मण्डला 13 जून 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने रसैयादोना मंडला में स्थित पोषण
आहार संयत्र केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संयत्र के संबंधित अधिकारियों
से प्रति माहवार किए जाने वाले उत्पादन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मांग
अनुरूप पोषण आहार का उत्पादन कर तत्काल परिवहन कराएं। श्रीमती सिंह ने संबंधित
अधिकारियों को जून माह का पोषण आहार जुलाई माह के 10 तारीख तक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने
संयत्र में पोषण आहार तैयार करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने
उत्पादन बढ़ाने के लिए परिवहन एवं मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संयत्र की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेते हुए निर्धारित जिलों को
लगातार पोषण आहार की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत
सीईओ रानी बाटड, जिला
कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, सहायक संचालक रोहित बड़कुल, डीपीसी, प्रभारी
श्रम अधिकारी, एपीसी
श्री वर्मा, परियोजना
अधिकारी अनूप नामदेव, तहसीलदार मंडला श्री चक्रवर्ती एवं संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment