मण्डला 6 जून 2022
जिला होम गार्ड द्वारा 10 जून 2022 तक पांच दिवसीय तैराक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
द्वितीय सत्र के तहत नर्मदा नदी में एसडीईआरएफ प्रभारी प्लाटून कमांडर हेमराज
परस्ते एवं एसडीईआरएफ टीम द्वारा डीआरसी एवं क्यूआरटी में तैनात किए जाने वाले
होमगार्ड सैनिकों को तैराक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें यूआरटी टीआरसी में तैनात
किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में जवानों को तैराकी के अभ्यास के साथ-साथ आपदा राहत
उपकरणों को चलाने का अभ्यास भी कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment