मण्डला 4 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम
घोषित होने के फलस्वरूप चुनाव कार्य, प्रशासनीक कार्य, कानून व्यवस्था, चुनाव गतिविधियों में
लगे वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल की समुचित उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करने
हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि
जिले के समस्त पेट्रोल एवं डीजल पंप के प्रोपराईटर, भागीदार, संचालक त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का पूर्ण होने
तक अपने संस्थान में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल एवं डीजल का स्टॉक बनाये रखगे।
प्रत्येक पेट्रोल, डीजल पंप के प्रोपराईटर, भागीदार, संचालक चुनाव कार्य पूर्ण होने तक 2000 (दो हजार) ली डीजल एवं 1000 (एक हजार) ली.
पेट्रोल का रिर्जव स्टॉक सुरक्षित रखे। इसकी गणना डेड स्टॉक को छोड़कर की जाएगी। यह
आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
No comments:
Post a Comment