मण्डला 5 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को मतदान
कार्य संपादित करने के लिए सामग्री वितरण स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं
मतदान पश्चात् वापसी स्थल तक आने की ओके रिपोर्ट भेजने, मतदान दिवस में
मतदान केन्द्रों में सतत् निगरानी रखने, मतदान की
समय-समय पर रिपोर्ट भेजने, मतदान केन्द्र में होने
वाली मतगणना की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, किसी आकस्मिक
घटना एवं बूथ केप्चरिंग आदि की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.) मण्डला एवं
संबंधित रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को भेजने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण
सुनिश्चित कर सम्पूर्ण मतदान कार्य को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने की
कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत बिछिया के लिए जोनल (सेक्टर) आफिसर
नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के तहत ग्राम पंचायत रामनगर, खरहनी, नकावल तथा भावामाल के लिए डीपीसी बीपी ठाकुर, ग्राम पंचायत हर्राभाटमाल, माधोपुर, जगनाथर तथा नरेनीमाल के लिए अविअ जल संसाधन प्रदीप परस्ते, ग्राम पंचायत मांद एवं अंजनिया के लिए सहा.संचालक एऩएल शरणागत, ग्राम पंचायत ढुडका, बंजी, अहमदपुर तथा इमलिया के लिए सहायक परियोजना समन्वयक के.पी. सैयाम, ग्राम पंचायत नारा, दिवारा, करियागांव तथा झिगराघाट के लिए सहा.परियोजना समन्वयक मनीष दुबे, ग्राम पंचायत मोचा, खटिया तथा तिलरी के लिए
सहा.संचालक माया रामटेके, ग्राम पंचायत राता एवं
डुंगरिया के लिए संचा. मत्स्य उद्योग एल.एस. सैयाम,ग्राम पंचायत
काताजर, चरगांव, धुतका तथा बरबसपुर के
लिए सहा.यंत्री अमित शाह, ग्राम पंचायत लफरा, मांगा तथा आमाडोगरी के लिए सहायक.यंत्री ए.के.जोशी, ग्राम पंचायत
ककैया, पौडी तथा बोकर के लिए कार्य.यंत्री धनंजय कुशराम, ग्राम पंचायत कासंखेडा, मानिकपुर तथा बटवार के
लिए अनु.अधि. पी.के चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत मेढाताल, चगंरिया, उमरवाडा,औरई तथा घोंट के
लिए सांख्यिकीय अधिकारी एल.एस.मसराम, ग्राम पंचायत
कन्हारीकला, ठांेका तथा डीलवारा के लिए सहा.यंत्री
नूपेन्द्र सिंह,ग्राम पंचायत दानीटोला, नेवमाभपसा, ,ग्रामरोटी तथा केलवारी के लिए सहा.वाणिज्यकर
अधिकारी अशोक आर्मो , ग्राम पंचायत बुडला, लपटी तथा देई के लिए उपयत्रीं अखिलेष्वर प्रसाद पाण्डेय,ग्राम पंचायत कोको, हर्राभाट, पडरिया, नेवसाबहेरा तथा भीमा के लिए सहा.यंत्री ललित
कोटेकार, ग्राम पंचातय करजियामाल, धरमपुरीमाल,राजोमाल तथा मनोहरपुर के लिए कार्यपालन यंत्री जीपी पटले, ग्राम पंचायत सिझौरा एवं कुडैला के लिए उपयंत्री एस के चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत चौरगामाल, मोहहाड तथा बरखेडा के
लिए प्र.अनु.अधि. संजय द्विवेदी, ग्राम पंचायत कटंगामालख्
माझीपुर तथा खटोला के लिए कार्यपालन यंत्री शारदा सिंह, ग्राम पंचायत
खलोडी,जोगीसोडा तथा किसलीभिलवानी के लिए परि. अधिकारी संजीव
मोहर को जोनल ऑफिसर बनाये गये है। उक्त
आदेश में रिजर्व में एसडीओके एस रंधा, सहा.वनसंरक्षक सीमा ठाकुर, वन क्षेत्रपाल सीमा मरावी, सहा.वन क्षेत्रपाल जी.एस.धुर्वे, वन क्षेत्रपाल
हंसराज चौहान शामिल है।
No comments:
Post a Comment