राष्ट्रीय सेन समाज ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कुमार शास्त्री के खिलाफ की एफ आई आर..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, June 16, 2022

राष्ट्रीय सेन समाज ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कुमार शास्त्री के खिलाफ की एफ आई आर.....



दैनिक रेवांचल टाईम्स -  आज सेन समाज कान्हीवाड़ा के द्वारा थाना कन्हीवाड़ा मैं एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बागेश्वर धाम निवासी धीरेंद्र कुमार शास्त्री के द्वारा वीडियो में नाई समाज का घोर अपमान किया गया जिसका नाई समाज ने घोर विरोध किया इन पाखंडी बाबा को नाई समाज का बरसों पुराना इतिहास को जानना चाहिए "नाई समाज वह समाज है जो विश्व को सुंदर बनाता है", "नाई समाज हर समाज का नेतृत्व करता है" "नाई समाज का हर समाज को जीवन में जन्म से लेकर मरण तक हर कार्य में नाई समाज का हाथ लगता है" ऐसे नाई समाज की सेवा भाव से हमारी समाज का योगदान रहता है।ऐसे पाखंडी बाबाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो कहता है कि ""नाई वह होते हैं जो नहाते नहीं""ऐसी टिप्पणी से नाई समाज का घोर अपमान किया है जिसके लिए ज्ञापन सौंपकर एफ आई आर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया गया है जिसमें सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे ""नगर अध्यक्ष " सतीश बंदे वार ,"सचिव" गुरु प्रसाद बंदे वार ,"प्रदेश महामंत्री" संतोष बंदे वार, "सदस्य" सोनू बंदे वार, लाल सिंह बंदे वार, अयोध्या बंदे वार, भूपेंद्र बंदे वार, दीपक बंदे वार, विशाल श्रीवास, आशीष सराठे, रामनाथ मानकर, मोनू मानकर, पप्पू मानकर, कालीचरण, दुर्गेश, सतीश सराठे, राहुल, संतोष मेहरा पिपरिया, गोलू सराठे, देवेंद्र मानकर, एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अखिल बन्देवार एवं सन्तोष बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment