कक्षा 9वी एवं 11वीं की पूरक परीक्षाएं 13 जून से - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, June 12, 2022

कक्षा 9वी एवं 11वीं की पूरक परीक्षाएं 13 जून से

 



मण्डला 12 जून 2022

            बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाने वाली कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं की पूरक परीक्षाएं 13 जून 2022 से प्रारम्भ होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के आयोजन प्रातः 8 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। विद्यालय जिस विकासखण्ड में स्थित है उस विकासखण्ड में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। मण्डला विकासखण्ड में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर में परीक्षा केन्द्र रहेगा। संबंधित परीक्षा केन्द्रों के संस्था प्रमुख पूरक परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिये राज्य शासन की कोविड गाइड लाईन को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक फर्नीचर, पेयजल, प्रकाश, प्रसाधन आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment