क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन...28 सटोरियों से 29 हजार जब्त, मुख्य आरोपी फरार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, June 11, 2022

क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन...28 सटोरियों से 29 हजार जब्त, मुख्य आरोपी फरार



जबलपुर। क्राईम ब्रंाच एवं केातवाली पुलिस ने निवाडगंज से 28 सटोरियों को दबोचकर कब्जे से 29 हजार 380 रूपये, सट्टा लिखने की बुक, सट्टापट्टी जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, मुख्य आरोपी पुलिस से पहुंचने के पहले ही फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि नरेश ठाकुर अपने साथियों मगन कोरी, संजय सोनी एवं 10-12 अन्य लोगों के साथ मिलकर निवाडगंज गल्ला मंडी में अवैध सट्टे का कारोबार करवा रहा है।
सूचना पर क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम द्वारा निवाडगंज गल्ला मंडी में दबिश दी जहाँ पर जय कुमार उर्फ मुंगेरी सेन अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जय कुमार उर्फ मुंगेरी सेन वर्ष निवासी सिंघई कालोनी , मगन कोरी 55 वर्ष निवासी जगदंबा नगर, संजू सोनी 30 साल निवासी बधैया मोहल्ला ,शुभम साहू 21 वर्ष निवासी पानदरीबा प्रहलाद पटेल 67 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी, युसुफ खान 39 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी , रहमान खान 45 वर्ष सहित 28 आरोपियों को दबोचते हुए कब्जे से नगद 29 हजार 380 रूपये, 5 नग सट्टाबुक, 37 सट्टा पट्टी, 28 डाट पेन एवं रिफिल, एक कैलक्युलेटर जब्त किया गया।
पूछताछ पर आरोपी जयकुमार उर्फ मुंगेरी सेन ने बताया कि सट्टा पट्टी नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी के कहने पर मिलकर लिखना एवं ग्राहकों द्वारा लगवा गया पैसा नरेश ठाकुर के पास जाकर जमा करना बताया गया है।

No comments:

Post a Comment