रेवांचल टाईम्स - सिवनी जिले के घंसौर अनुविभाग की धनौरा तहसील के तात्कालीन पटवारी दिनेश पटले के द्वारा पद के दुरुपयोग मामले में शिकायत और शिकायत पर हुई जांच में दोषी पाए गए पटवारी दिनेश पटले पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर शिकायतकर्ता जनपद पंचायत धनोरा उपाध्यक्ष जहानसिंह मर्सकोले के द्वारा
सिवनी कलेक्टर के साथ-साथ जबलपुर कमिश्नर और राजस्व विभाग भोपाल के आलाअधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए दोषी पटवारी पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर कई बार पत्र लिखे गए और फिर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूरे मामले पर लिखित शिकायत की गई और इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषी पटवारी दिनेश पटले पर कार्रवाई के लिए राजस्व सचिव भोपाल मध्यप्रदेश शासन,जबलपुर कमिश्नर और सिवनी कलेक्टर को पत्र जारी कियेl
जांच में दोषी पाये जाने पर भी नही हुई थी कार्रवाई
जन चर्चा और मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई करने वाले संबंधित वरिष्ठ अधिकारीयो और दोषी पटवारी के बीच रहनुमाई की रस्म अदायगी हो चुकी है और यही कारण है पिछले चार सालों से कार्रवाई करने के बजाए अधिकारी दोषी पटवारी दिनेश पटले की फाईल को केवल जांच के सहारे ही चला रहे है।
जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय से भी दोषी पटवारी दिनेश पटले पर कार्रवाई के लिए 11 अप्रैल 2022 को पत्र जारी किया जा चुका है इसके बाद भी दोषी पटवारी पर कार्रवाई नहीं की गई जबकि लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने दो-चार दिन पहले ही कलेक्टर सिवनी से वीडियो कांफ्रेंस में भू माफिया और अन्य मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिये थे!
वहीं जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से कहते हैं कि यह मेरा मध्यप्रदेश है यहां कार्रवाई होगी तो केवल गड़बड़ करने वालों पर होगी परन्तु सिवनी में तो गडबड करने वालो पर अधिकारी मेहरबान है। और कार्रवाई करने के बजाय केवल जांच की जा रही है। वही मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र के बाद भी
दोषी पटवारी दिनेश पटले पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होना या फिर पूर्व की भांति उच्च अधिकारी कार्यालयों के पत्रों की तरह मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्रों पर भी अधिकारी दोषी पटवारी पर रहमत बरसाने पर प्रशासनिक निष्पक्षता की बात करना चिंतित विषय हैl
दोषी पटवारी दिनेश पटले पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है और अब पूरे मामले को लेकर लापरवाह अधिकारीयो के खिलाफ शिकायतकर्ता जहान सिंह मर्सकोले माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट पर आवेदन करने तैयार है!
""दोषी पटवारी पर मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र पर भी यदि कार्रवाई नहीं हो पा रही है ,तो अब स्पष्ट है कि दोषी पटवारी को बचाने लीपापोती हो रही है और अब अधिकारियों के खिलाफ 25-26 मई को माननीय न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट में आवेदन कर रहा हूं ""
जहान सिंह मर्सकोले उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धनोरा जिला सिवनी
No comments:
Post a Comment