रेवांचल टाईम्स - भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष करकी राहुल कुमार द्विवेदी ने मंडल की घोषणा कर दी है
उनका कहना है की भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रियम त्रिपाठी के अनुमोदन एवम मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी के सहमति से कार्यसमिति की घोषणा की गई है उन्होंने भाजयूमो मंडल सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष जताया है की आने वाले समय में युवा मोर्चा की टीम पूरी तन्मयता के साथ भाजपा को नई ऊंचाइयों को ले जाने एवम गरीवो के हित में काम करेगी साथ ही हमारी टीम आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से जन जन तक पहुंच करके लोगो तक पार्टी के काम व योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का काम करेगी ।
इसी उपलक्ष्य में युवा मोर्चा की टीम को विधानसभा भ्रमण में आई सांसद दीदी रीति पाठक जी एवम विधायक शरद जुगलाल कोल जी ने भी बधाई प्रेषित किया व सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद प्रदान किया ।
No comments:
Post a Comment