रेवांचल टाईम्स - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती के उपलक्ष में मंडला जिले विकासखंड निवास के जनपद सभागृह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया आचार्य शंकर जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बीआरसी सुनील दुबे ने कहां आदि गुरु शंकराचार्य जी ने चार मठों की स्थापना की है सभी को जोड़ने का काम किया उत्तर से दक्षिण तक पूरब से पश्चिम तक पैदल यात्रा की और सनातन धर्म का प्रचार किया , मुख्य अतिथि रामप्यारे ने आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन परिचय में कहा आदि गुरु शंकराचार्य जी जब मंडला आये तो मंडल ऋषि से शास्त्रार्थ किया था जो हमारे लिए बहुत गौरव की बात है उन्होंने उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला, कार्यक्रम में उपस्थित अजिबका परियोजना की विकासखंड समन्वयक लक्ष्मी रजक के द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी एकात्म बाद विषय पर विस्तार से बताया, सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे, इस अवसर पर पूर्व विधायक राम प्यारे कुलस्ते , बीआरसी सुनील दुबे, जनशिक्षक तरेंद्र मोहन, अरविंद पांडे, धानु लाल बर्मन कामयाब संस्था से मंजू उर्वे, आजीविका परियोजना विकासखंड समन्वयक लक्ष्मी रजक, स्वच्छ भारत मिशन विकासखंड समन्वयक युवराज गजवीह,पंचायत समन्वयक बीएस मरावी एन.आर .टी. ई .पी. से अभिलाषा जैन ,अमित ताम्रकार, अभिलेख चंदेल, उपेंद्र सिंह ,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखंड समन्वयक सूरज बर्मन,समाजसेवी जयप्रकाश झरिया, मंगल सिंह,अभिलाष तिवारी, संजय चौधरी, गणेश मरावी गजेंद्र तेकाम ,मुकेश बर्मन ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं, रेवा इंस्ट्यूट कंप्यूटर सेंटर निवास से दीपक सिंगरौरे व छात्राएं, चाइल्ड हेल्पलाइन से राजेश सिंगरौरे,नरेंद्र सिंगरौरे,मुन्ना ओयाम, युवा मोर्चा कार्यसमिति इंद्र कुमार धुर्वे उपस्थित रहे अंत में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सूरज बर्मन द्वारा आभार प्रदर्शित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
आवश्कता है आवश्कता है ....
रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र एव वेव पोर्टल में मध्यप्रदेश के सभी संभाग, जिला, तहसील, विकास खंडों, में संवाददाताओं की एंव विज्ञापनों व खबरों से सबंधित व्यक्ति संपर्क करें इन नम्बरों में 👉 9406771592/ 9425117297/ 8770297430/9165745947
Tuesday, May 10, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
म. प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती में मनाया एकात्म पर्व एकात्म पर्व का आयोजन...
म. प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती में मनाया एकात्म पर्व एकात्म पर्व का आयोजन...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment