रेवांचल टाईम्स - आदिवासी परिवार के तीन लोगो की हत्या कर महिला का सर लेके गये हत्यारे मोहगाँव ब्लाक के ग्राम पातादेही बोडासिल्ली की घटना।
मंडला जिले के मोहगाँव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासिल्ली के पोषक ग्राम पातादेई में अज्ञात लोगों के द्वारा एक बडी घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 16-17 मई की दरमियानी रात्रि काल के समय अपने घर की छत पर सो रहे आदिवासी पति- पत्नी सहित एक मासूम की हत्या की गई। अपने दादा जी और दादी माँ के साथ सो रहे मासूम का भी अज्ञात लोगों के द्वारा धार दार हथियार से हत्या की गई है। बताया गया है कि हत्यारों नें महिला के सिर को धारदार हथियार से काट कर ले गये हैं। क्योंकि घटना स्थल पर महिला की सिर नही पाया गया है। इस प्रकार से एक ही छत में तीन आदिवासी लोगों की हत्या करना यह आश्चर्यचकित घटना है। इस घटना से पूरे पातादेई ग्राम सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल और मातम छाया हुआ है। इस घटना की जानकारी लोगों के द्वारा मोहगाँव थाना पुलिस प्रशासन को दी गई, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ग्राम पातादेई घटना स्थल पर पहुँचे और इस दर्दनाक घटना की जाँच में जुट गई है।
म्रतक के नाम इस प्रकार है
मृतकों में 1. नर्मद सिंह पिता मान सिंह वरकड़े उम्र 62 वर्ष 2. सुकरती बाई पति नर्मद सिंह वरकड़े उम्र 57, 3. कुमारी महिमा पिता सुंदर लाल बरकड़े उम्र 12 वर्ष सभी निवासी ग्राम पातादेई। जिसमें सुकरती बाई का सर धड़ से अलग कर आम के पेड़ में लटता मिला है पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही।
वही मोके स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है
No comments:
Post a Comment