मण्डला 12 मई 2022
शासन के निर्देशानुसार विमुक्त घुमक्कड एवं
अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति वर्ग के लोगों को विशेष अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र जारी
किया जाना है। इस वर्ग अंतर्गत कुल 51 जातियों को
शामिल किया गया है। मण्डला जिले में मुख्यतः बंजारा, जोगी, धनगर, पाल, पारधी जाति के व्यक्ति
निवासरत हैं।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि शासन की योजनाओं के लाभ के लिए उपरोक्त वर्ग के व्यक्ति अपने जाति प्रमाण पत्र के आवेदन निर्धारित शुल्क व प्रारूप में अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्र में प्रस्तुत करें। जाति के प्रमाणीकरण हेतु क्षेत्र के सरपंच, पार्षद, पटवारी द्वारा सत्यापित प्रारूप आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से जमा करें। जाति प्रमाण पत्र सम्बधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment