मण्डला 13 मई 2022
कलेक्टर हर्षिका
सिंह के निर्देशन में गौंड़कालीन एवं ऐतिहासिक बावड़ियों के जीर्णोद्धार का कार्य
प्रारंभ किया गया है। विगत वर्ष सिमरिया बावड़ी के जीर्णोद्धार के साथ बावड़ियों के
उन्नयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। अब कुल 5 गौंड़कालीन बावड़ियों के जीर्णोद्धार का कार्य भी
प्रारंभ है जिसमें सिमरिया, मेढ़ाताल, डोंगरमंडला, रामनगर तथा कटरा है। आरईएस ईई मनोज धुर्वे ने बताया कि सिमरिया, मेढ़ाताल तथा डोंगरमंडला के
जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार रामनगर एवं कटरा बावड़ी का
उन्नयन कार्य जारी है। कलेक्टर ने बारिश के पूर्व तक बावड़ियों के उन्नयन एवं
मरम्मत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment