मण्डला 28 मई 2022
समाज में व्याप्त
बुराइयों से निजात पाने हेतु कलेक्टर हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, मप्र जन अभियान परिषद के जिला
समन्वयक राजेंद्र चौधरी विकासखंड समन्वयक संतोष झारिया एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के
सहयोग से रपटा घाट से शुभारम्भ किया गया जिसे स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से
गाँव गाँव एवं नगर में जाकर जनचेतना अभियान चलाने की अपील की गई जिसके तहत ग्राम
विकास प्रस्फुटन समिति एवं महिष्मति एकलनारी अधिकार मंच समिति के संयुक्त तत्वाधान
में ग्राम कौरगांव द्वारा ग्रामवासियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही जल
संरक्षण अभियान के तहत कौरगांव एवं भपसा के बीच बहने वाले नाले का गहरीकरण किया
गया समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत में नशा करने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी
और नशा के दुष्परिणाम के बारे में बताया जाएगा।
No comments:
Post a Comment