तलवार और लाठी से किया वार
आरोपियों ने तलवार और लाठी-डंडे से वार किए. जिसके बाद से दुल्हन समेत कुल 4 लोग इस घटना में जख्मी हुए है. सिरदला थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव में रात को यह घटना हुई है. पचम्बा गांव निवासी राजेश चौहान की पुत्री संगीता कुमारी का विवाह 15 मई 2022 को देर रात होना था. मारपीट के बाद शादी मजबूरी में रोक दी गयी.
जबरन डीजे बजवाना चाहते थे लोग
परिजनों ने बताया कि गांव के ही रामबालक चौहान, उमेश चौहान, कमलेश चौहान सहित कुछ लोग मारपीट कर इस घटना को अंजाम दिया. ये लोग अपना एक डीजे लेकर घर के पास पहुंचे और उसे जबरन बजाने को कहा और 10 हजार रुपये की मांग की. लड़की पक्ष के लोगों ने उनके द्वारा लाए गए डीजे को बजाने से इनकार कर दिया गया. उनके द्वारा इनकार करते हैं सभी मारपीट करने लगे. तलवार और लाठी के वार से सभी जख्मी हो गए.
ईंट से दुल्हन के पेट पर वार
इस दौरान दुल्हन को भी ईंट से बुरी तरह पेट पर वार किया गया. इस घटना में दुल्हन उसकी बहन और उसके दो चाचा जख्मी हो गए. इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना सिरदला थाने को दी जहां पुलिस ने मौके से कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल सभी घायलों का नवादा सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
No comments:
Post a Comment