रेवांचल टाईम्स - नगर के जनपद पंचायत सभा भवन मे मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद के द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश महर्षि पतंजली संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री भारत दास बैरागी व धर्मजागरण प्रमुख सुशील तिवारी , जिला समन्वयक पवन सहगल की उपस्थिति में एकात्म पर्व का आयोजन किया ! कार्यक्रम का शुभारंभ आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का मुख्य अतिथियों द्वारा पूजन कर किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक श्रीमती ललित कुमरे द्वारा उपस्थित जनो के समक्ष रखी गयी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बैरागी द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन व दर्शन की विशेष कथनों को अपने उद्बोधन में बताया गया और उपस्थित जनो से आग्रह किया गया कि हम सभी अपनी धर्म संस्कृति को सहजने का कार्य कर साथ ही अपने धर्म ग्रंथो की विषय वस्तुओ एवं उनमे बताये गए रास्तो को खुद भी अपनाये एवम अपने बच्चों भी सिखाये जिससे हमारा समाज एक गौरवशाली समाज बनेगा हमारे धर्म ग्रंथो में सब वर्णित है बस हमे उसे पढ़कर थोडेसे प्रयास करने की आवश्यकता है आज इस पावन अवसर में हम सभी संकल्प ले कि हम सभी धर्म व संस्कृति की रक्षा करेंगे जनअभियान परिषद आदि गुरु शंकराचार्य के विचारों को गॉव गॉव तक पहुचाने का एक अच्छा व ईश्वरीय कार्य कर रहा है मैं जनअभियान के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं साथ ही मैं प्रदेश के मुखिया शिवराज जी को भी कोटि कोटि धन्यवाद प्रेसित करता हु की उनके द्वारा ऐसे आयोजनों को प्रदेश के हर जिलो व विकासखंडो में कर गॉव तक पहुचाया जा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित सुशील तिवारी जी द्वारा भी आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन पर अपने वक्तव्य में आचार्य शंकर के जीवन की विशेषताओं को बताया गया कि व्यक्ति अगर ठान , निश्चय कर ले तो कम समय मे भी अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकता है हमारी संस्कृति के प्रणेता भी हमे यही प्रेरणा प्रदान करते है कि हर कार्य को संकल्पित होकर करे हम सब समान है सब मे समान आत्मा है बिना भेद भाव के समरसता से सभी का सम्मान करें मिल जिला कर कार्य करे कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय चौरई ,अखिलेश जैन ब्लॉक समन्वयक , संदीप शर्मा , सी एल साहू शिक्षक , पंडित मुरारीलाल तिवारी , छत्रपति सोनी , गहरसिंग महदौल , सुजीत श्रीवास् , अनिल विश्वकर्मा , अनिल सनोडिया , भगवान विश्वकर्मा ,अकील अहमद ,गिरजानंदन सनोडिया , रामराज वर्मा सहित सभी प्रस्फुटन समिति के सदस्य , नवांकुर समिति के सदस्य , बीएसडब्ल्यू के छात्र व गणमान्य नागरिकबधु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment