रेवांचल टाइम्स - मवई '26 मई 2022 दिवस गुरुवार ' मवई बाजार ' मजार शरीफ के समीप 11000 वाट की हाईटेंशन लाइन महज 8 फीट की ऊंचाई से गुजरी है ,यह वही लाइन है जिससे एक हृदय विदारक घटना 6 माह पूर्व घट चुकी है । 3 दिसंबर 2021 दिवस शुक्रवार को दीपक सोनवानी नाम के एक प्रतिभावान b.a. द्वितीय वर्ष के 21 वर्षीय छात्र को असमय ही काल के गाल में समाहित कर लिया था ।
रिपब्लिक मवई ग्रुप के माध्यम से भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई क्या बिगाड़ सकता है किसी का ? J .E . महोदय एमपीईबी को निजी व्हाट्सएप के माध्यम से भी फोटो सहित इसकी सूचना दी जा चुकी है 'लेकिन आज तक कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया |
No comments:
Post a Comment