मण्डला 17 मई 2022
जिला योजना भवन में
सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने 70 आवेदकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदकों की
समस्याओं को संबंधित विभागों को निर्देशित कर समुचित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का
सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में 70 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से
संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड एवं एसीईओ
एसएस मरावी सहित संबंधित उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ज्वालाजी वार्ड क्रमांक-19 निवासी महादेव कछवाहा ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
जेएसओ को जांच कर तत्काल राशन देने के निर्देश दिए। ग्राम माधोपुर निवासी आनंद
शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, ग्राम परसवाड़ा निवासी अनिल कुमार यादव ने
प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। आज संपन्न हुई
जनसुनवाई में पेंशन सहायता, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार, मजदूरी भुगतान, स्वास्थ्य सहायता सहित अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समय सीमा में निराकरण
करते हुये ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment