18 को रानी अवंती बाई स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 17, 2022

18 को रानी अवंती बाई स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

मण्डला 17 मई 2022



कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशन में जिले को शतप्रतिशत साक्षर करने के उद्देश्य से नवभारत साक्षरताकार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत् कोई भी साक्षर व्यक्ति स्वेच्छा से अपने आसपास के माध्यमिक शाला में बनाए गए सामाजिक चेतना केन्द्र में जाकर ज्ञानदान कर सकता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वॉलेंटियर्स, समाजसेवी, एनजीओ एवं संस्थाओं का 18 मई को प्रातः 11 बजे से अवंतीबाई स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ज्ञानदान के इच्छुक व्यक्ति 18 मई को ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होकर नवभारत साक्षरताकार्यक्रम के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 19 मई को कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार 31 मई तक जिले की सभी पंचायतों में निरक्षरों को चिन्हित करने का कार्य भी सतत रूप से किया जाएगा। 30 जून तक जिले को शतप्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

 

मो.नं. 9685202081 पर दें कार्यक्रम से जुड़ने की जानकारी

 

                नवभारत साक्षरताकार्यक्रम से जुड़कर ज्ञानदान करने के इच्छुक व्यक्ति, वॉलेंटियर्स, संस्था, एनजीओ या समाजसेवी मोबाईल नंबर 9685202081 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के साक्षर लोगों से अपील की है कि जिले को साक्षर बनाने के इस कार्यक्रम में संकल्पित होकर जुड़ें तथा अपने परिवार के बुजुर्ग, आस-पास के व्यक्ति, मोहल्ले तथा गांव के निरक्षर लोगों से मिलकर उन्हें अक्षरज्ञान के लिए प्रेरित कर उन्हें नाम लिखना, गिनती एवं आधारभूत ज्ञान सिखाएं।

No comments:

Post a Comment