जानकारी के मुताबिक बुधवार को ही दो मासूमों के साथ 3 सगी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद शनिवार को कुएं के अंदर सभी लाश बरामद हुई है। वहीं इस घटना बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और शवों को बाहर निकलवाने के प्रयास में जुट गए हैं।
पुलिस के मुताबिक दूदू कस्बे की कालू उम्र 27 वर्ष, ममता देवी 23 वर्ष, कमलेश 20 वर्ष अपने दो मासूम बच्चों के साथ ससुराल दूदू मीना मोहल्ले से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस चार दिनों से लापता महिलाओं को तलाश में जुटी थी। बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान सीसीटीवी भी खंगाले गए जहां पुलिस को उनकी एक फुटेज भी मिली, जिसमें तीनों बहनें अपने बच्चों के साथ दूदू कस्बे की ही नरेना सड़क पर दिखीई दी थीं।
फिलहाल, पांचों शवों को कुंए से निकालने का प्रयास जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। छानबीन की जा रही है, जिसके बाद ही पता चल सकेगा की आखिर यह मामला हत्या का है या आत्महत्या।
No comments:
Post a Comment