रेवांचल टाईम्स - जिले की छपारा तहसील के 45 ग्रामों मे आवादी सर्वे ड्रोन सर्वे ड्रोन फ्लाई का कार्य पूर्ण हो गया है जानकारी के मुताबिक छपारा तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल छपारा के 6 गांव और चमारी राजस्व निरीक्षक मंडल के 39 गांव का कार्य पूर्ण हो चुका है वही नवलगांव बक्सी झिरी रामगढ़ भतमतरा गंगाढाना की आवादी बाउंड्री का काम पटवारी सीट से मिलाकर चूना लाइन का निरीक्षण किया जा चुका है आबादी ड्रोन सर्वे के कार्य में छपारा तहसील के पटवारी
पूरी मेहनत झोंके हुए हैं वही तहसीलदार नायब तहसीलदार के साथ-साथ राजस्व निरीक्षक राजीव नेमा भी आबादी सर्वे के कार्य में लगे हुए हैं तहसील छपारा के ग्रामों का आबादी ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्णता की ओर चला जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment