मण्डला 17 मई 2022
रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए जिले में
गेहूं विक्रय के लिए 53 केन्द्र बनाये गए हैं। इन केन्द्रों पर 15486 कृषकों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराया गया है एवं जिन
कृषकों के द्वारा स्लॉट बुकिंग नहीं कराया गया था, इन कृषकों में से शासन स्तर से 5433 कृषकों को गेहूं
विक्रय हेतु एस.एम.एस. भेजे गए हैं। इनमें से 10007 कृषकों के द्वारा जिले के उपार्जन केन्द्रों में 420713.99 क्विंटल गेहूं की
उपज का विक्रय किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी कृषकों से अनुरोध किया है
कि कृषक उपार्जन केन्द्र में उपार्जन साफ-सुथरी एवं एफ.ए.क्यू. मापदण्ड के अनुरूप
तैयार करके ही लाएं।
No comments:
Post a Comment