रेवांचल टाइम्स - थाना प्रभारी बमहनी नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनांक 18 एवं 20-5-22 को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी विमल विश्वकर्मा पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी कस्बा अंजनिया एवं आरोपी चंद्रकांत पटेल पिता राधेलाल पटेल उम्र 32 साल निवासी ग्राम माधोपुर थाना बमहनी अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस चौकी अंजनिया द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, उक्त दोनो सटोरिए सट्टा लिखते हुये दिखे जिनके आस-पास लोग खड़े थे, घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ने पर नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम उपरोक्त बताये ,दोनों सटोरियों से सट्टा पट्टी पर्ची, एवं नगद रूपये , मोबाइल, पेन जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर अपराध क्रमांक 299/2022 एवं 305/ 2022 के तहत अपराध थाना बमहनी में पंजीबद्ध किए गए। अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्ति का ब्यौरा प्राप्त किया जा रहा है जिसकी प्रमाणिकता उपरांत उक्त संपत्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी...
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध रूप से सट्टा पट्टी पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ने में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, asi अशोक चौधरी, hc उत्तम पटेल, शिवशंकर राजपूत, इसरार खान, सुनील सिंह, राजेश अहिरवार, विनोद पटले, कीर्ति नगपूरे, भूपेंद्र धुर्वे, रामप्रसाद नेताम, सैनिक टेकचंद की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment