रेवांचल टाइम्स - राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के रविकरण साहू प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जगदीश साहू खंडवा 11 महीने तक रथ यात्रा के साथ रहने का संकल्प लेकर चले हैं। मनोज साहू गुना, जयराम गोल्हानी जबलपुर, राकेश साहू जबलपुर एवं अन्य सामाजिक लोगों के साथ ही सानिध्य में जन जागरण हेतु अभूतपूर्व स्वामी जगन्नााथ कर्मा रथयात्रा का स्वागत जिले के अनेक स्थानों पर पहुंचकर किया गया। चौरई शहर में सामाजिक बंधुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा का मां कर्मा भवन मेन रोड में विश्राम ग्रह के सामने रखा गया जहां चौरई साहू समाज द्वारा मां कर्मा के प्रसादी का वितरण किया गया।
रथयात्रा के स्वागत के लिए चौरई नगर साहू समाज के वरिष्ठ समाज सेवी मौलु साहू, महेश साहू,सुमेर साहू,टेकचंद्र साहू,मनोज साहू , दीपक साहू, कमलेश साहू , श्रीमती मीना साहू आदि सामाजिक जन उपस्थित रहे। रवि करण साहू ने बताया कि माता कर्मा के तीर्थ स्थान का कार्य मध्यप्रदेश में नरवरगढ़ एवं उत्तरप्रदेश झांसी में जल्द योजनाबद्ध तरीके से शुभारंभ किए जाएंगे। श्री साहू ने बताया कि समाज की 19 करोड़ आबादी की ताकत को देखने का अवसर आ चुका है। नगर मे कार्यक्रम को संबोधित करके सामाजिक बंधुओं को संकल्पित किया की माता कर्मा भक्तों की टोली मध्यप्रदेश भ्रमण करते हुए भारत भ्रमण पर समाज को मजबूत रिश्ते में बांधने का कार्य करे रही है । वरिष्ठ जनों ने इस अवसर पर साहू समाज को संदेश दिया कि हम जहां भी हैं जिस भी तरह और जिस रूप में भी हैं हमें पूरे मन से माता कर्मा की यात्रा का भव्य स्वागत करना है। माता कर्मा हीं समाज के सारी समस्याओं का हल करेगी
No comments:
Post a Comment