ग्राम मक्के के कालोनी मोहल्ले मै गेहू की नरवाई मै लगी भीषण आग - अजय गोस्वामी के घर मै लगी आग---गांव के समाज सेवी युवाओ की मदद से आग पर पाया गया काबू - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, April 29, 2022

ग्राम मक्के के कालोनी मोहल्ले मै गेहू की नरवाई मै लगी भीषण आग - अजय गोस्वामी के घर मै लगी आग---गांव के समाज सेवी युवाओ की मदद से आग पर पाया गया काबू




रेवांचल टाइम्स नैनपुर-- ग्राम पंचायत मक्के के कालोनी मोहल्ले मै गत दिनो दोपहर 1 बजे के लगभग गेहू के खेतो मै कटाई के पश्चात किसी आज्ञात व्यक्तियो के द्रारा आग लगा देने के कारण ग्राम के अजय गोस्वामी के मकान मै देखते ही  देखते भीषण आग की लपटो ने रूद्र रूप धारण कर अपनी चपेट मै ले ली जिसमे घर के अंदर रखे तमाम ग्रहस्थी की समाग्री जल कर खाख हो गई । यहा के समाज सेवी युवा प्रत्यक्ष दर्शी  नितेश कुमार झारिया ने मीड़िया को बताया ग्राम के कालोनी मोहल्ले मै भीषण आग की तीव्र लपटो को देखकर फायर ब्रीग्रेड़ नगर पालिका नैनपुर को तत्काल सूचना दी गई एव ग्राम के नागरिको और नौजवान युवाओ के द्रारा आग बुझाने के लिये भारी जद्दोजहद की गई । यहा पर समय रहते भीषण आग को बुझाने के लिये लोगो के द्रारा अपनी जी जान लगा दिये थे इसके पश्चात भी आग कालोनी मोहल्ला के निवासी अजय गोस्वामी के मकान मै तेज लपटो के कारण आग लग गई और यहा पर मकान के अंदर रखे तमाम ग्रहस्थी की समाग्री पूरी तरह  देखते ही देखते जलकर खाख हो गई । वही यहा पर निवासरत दादू चौधरी ,मन्सा राम साहू एव अन्य ग्रामीणो के मकान तक भीषण आग पहुच चुकी थी जिसमे इनके घरो की कुछेक समाग्री और बाहर बने शौचालय भी जलकर खाख हो गये है । यहा पर तीब्र आग को देखकर पूरे गाव मै हा हा कार मच चुका था । समय पर दमकल वाहन के पहुचने एव नैनपुर पुलिस थाना के नौजवान पुलिस कर्मचारियो के साथ ग्राम के युवा समाज सेवियो के द्रारा चारो तरफ फैली आग की तीब्र लपटो को बुझाने मै बहुत ज्यादा कोशिस की गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया । नीतेश झारिया ने यह भी बताया कि भीषण आग की तीब्र तपटो को देखकर ऐसा लग रहा था कि आज ग्राम मक्के को कैसा बचाया जाये । भगवान की कृपा दृष्टि और कड़ी मेहनत के पश्चात आज बड़ी मुस्किल से यहा पर आग पर काबू पाया गया । यहा पर जनपद सदस्य मन्नू ठाकुर , ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सुनील कुमार झारिया नीतेश झारिया और अन्य लोगो की सूज बूझ के चलते ग्राम मक्के के कालोनी मोहल्ला को सुरक्षित बचाया गया ।

No comments:

Post a Comment