रेवांचल टाइम्स नैनपुर - जहां एक तरफ पुरे देश में पेड़ लगाने के लिए सरकार करोड़ो ख़र्च कर रही हैं और सभी को पेड़ लगाने के लिए आये दिन बड़े बड़े पेपरों में फ़्लेक्सो में विज्ञापनों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने में लगी हुई हैं और दूसरी और निजी स्वर्थ के लिए आये दिन हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ रही हैं और ज़िम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं l
वही जानकारी के अनुसार नगर की सीमा से लगी ग्राम पंचायत समनापुर में मिडवे रेस्टोरेंट संचालित है । जहां पर खाली स्थल पर वर्तमान में मैरिज हॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है । स्थानीय ग्रामवासियों बताया कि मिडवे रेस्टोरेंट केम्पस के अंदर 2 चंदन के पेड़ को नगर पालिका में कार्यरत मटरू लाल उईके द्वारा लगाया गया था । रेस्टोरेंट निर्माण के चलते ठेकेदार के द्वारा चंदन के पेड़ को सुरक्षित रखते हुए पेड़ के आसपास चबूतरा बनाकर दोनों चंदन के पेड़ों को सुरक्षित कर दिया गया था । लेकिन वर्तमान में उक्त खाली जमीन में मैरिज भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । निर्माण के दौरान एक चबूतरे को तोड़ चंदन वृक्ष को काट दिया गया और उक्त स्थल पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है । दूसरे चंदन के पेड़ को काटने का असफल प्रयास करते पेड़ की डगाल को काट दिया गया है चंदन के पेड़ को काटने की शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा वनविभाग के आला अधिकारी को की गई । शिकायत का निराकरण न हो पाने की दशा है ग्राम वासियों के द्वारा सीएमहेल्प लाईन 181 में शिकायत की गई है । जिसपर कार्यवाही शेष है ।
No comments:
Post a Comment