मण्डला 28 अप्रैल 2022
जबलपुर संभाग
आयुक्त की अध्यक्षता में कान्हा क्षेत्र के ईको सेंटर में स्थानीय सलाहकार समिति
की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक बिछिया नारायण पट्टा, विधायक परसवाड़ा संजय उईके, कलेक्टर हर्षिका सिंह, कलेक्टर बालाघाट डॉ. गिरीश मिश्रा, ज्वाईन कमिश्नर अरविंद यादव, क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर
रिजर्व, ज्वाईन डायरेक्टर बफर जोन, डीडी कोर क्षेत्र, पर्यावरणविद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम बिछिया एवं बैहर, समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त ने बैठक में
विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन के बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने पालन प्रतिवेदन
के अंतर्गत नवीन गाईड पंजीयन, वेस्ट मैनेजमेंट, पॉलीथिन प्रतिबंध जुर्माना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर जुर्माना, कान्हा क्षेत्र के हॉटल-रिसॉर्ट में स्थानीय लोगों को
रोजगार, कान्हा क्षेत्र में निर्माण कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत
समीक्षा की।
नोटीफिकेशन की शर्तों के उल्लंघन
पर करें एफआईआर
श्री बी. चंद्रशेखर
ने कहा कि पर्यटकों के लिए होम-स्टे से संबंधित 2013 में जारी गाईडलाईन के अनुसार नियमों का पालन हो।
उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि ऐसे हॉटल या रिसॉर्ट जो अनाधिकृत रूप से होम-स्टे का
निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार संचालन नहीं कर रहे हैं उन्हें तत्काल सील करें।
आयुक्त ने कहा कि होम-स्टे की अवधारणा में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दें तथा
उन्हें तय गाईडलाईन की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि होम-स्टे से संबंधित अवैध
निर्माण को हटाएं तथा नोटिफिकेशन के नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कराएं।
80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को दें रोजगार
संभाग आयुक्त ने
बैठक में सरही क्षेत्र में पर्यटन विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों से पर्यटन विस्तार की
संभावनाओं पर सुझाव जाने। उन्होंने कान्हा राष्ट्रीय पार्क के बफर जोन क्षेत्र में
होने वाले अवैध निर्माण कार्य तथा प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन की कड़ी
मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार निर्माण कार्य का आंकलन
करें तथा अवैध पर प्रतिबंध लगाएं। श्री बी. चंद्रशेखर ने कहा कि कान्हा क्षेत्र के
हॉटल एवं रिसॉर्ट में कम से कम 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने
होटलों एवं रिसॉर्ट द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित
प्राप्त सूची को पुनः वेरीफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे हॉटल एवं
रिसॉर्ट जहां पर स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत से कम रोजगार मिला है उन्हें नोटिस दें तथा आगामी 2 माह में कम से कम 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार
उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पॉलीथिन उपयोग पर कड़ाई से वसूलें
जुर्माना
बैठक में संभाग
आयुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने कान्हा क्षेत्र में पॉलीथिन प्रतिबंध के लिए की गई
जुर्माना कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कान्हा
क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल सख्ती से बंद करें। इसके लिए स्थानीय
हॉटल, ढाबा, रिसॉर्ट संचालकों को पॉलीथिन प्रतिबंध से संबंधित नोटिस दें तथा होटलों एवं
अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पॉलीथिन प्रतिबंध के संबंध में पर्यटकों के लिए
जानकारी दें। आयुक्त ने कहा कि कान्हा क्षेत्र में पॉलीथिन प्रतिबंध के उल्लंघन पर
जुर्माना वसूली में सख्ती बरतें। उन्होंने क्षेत्र में ध्वनिविस्तारक यंत्रों के
उपयोग पर भी समानांतर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यावरण संवेदी जोन
घोषित एवं महायोजना निर्माण के विषय पर चर्चा की गई। इसी प्रकार अलग-अलग गेट के
लिए नवीन गाईड एवं नए वाहनों के पंजीयन की समीक्षा की गई। साथ ही कान्हा तथा
मुक्की गेट में गाईडों के लिए रेन-बसेरा भवन के निर्माण पर चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment