मण्डला 28 अप्रैल 2022
नगरपालिका परिषद के
टाऊनहॉल में ट्राईफेड के मार्गदर्शन में जनजातीय शिल्प मेले का आयोजन किया गया।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने शिल्प मेले को संबोधित
करते हुए कहा कि जनजातीय शिल्प मेले के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को
बाजार प्रदान करना है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को पहचान दिलाना है। उन्होंने
ट्राईफेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में शामिल हुए विभिन्न एफपीओ, अशासकीय संगठन को बाजार उपलब्ध
कराने एवं उत्पादों के ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन के लिए मार्गदर्शन दें।
श्रीमती सिंह ने कहा कि ग्रामीण उत्पादों को मेले के माध्यम से प्रमोट करके आय
अर्जित करने का प्रयास करना भी इस मेले का उद्देश्य है।
ट्राईफेड मेले का
आयोजन जनजातीय कार्यविभाग के सौजन्य से हुआ। मेले में ट्राईफेड के वरिष्ठ अधिकारी, अलग-अलग जिलों से आए जनजातीय
शिल्पकार, अशासकीय संगठन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विजय तेकाम, क्षेत्र संयोजक रंजीत गुप्ता एवं संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment