मंडला 4 अप्रैल 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में कृषि विविधिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, एनआरएलएम एवं अन्य विभाग जिले में कृषि विविधिकरण को लगातार बढ़ावा दें। साथ ही कृषि विविधिकरण के महत्व एवं जागरूकता के लिए किसानों को जागरूक करें। श्रीमती सिंह ने कृषि, उद्यानिकी एवं एनआरएलएम विभाग को निर्देशित किया कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को चिन्हित करें एवं उनसे चर्चा करें। इसी प्रकार एनआरएलएम किसान दीदियों से संपर्क करते हुए उन्हें प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षित करें। कलेक्टर ने प्रभारी डीडीए को निर्देशित किया कि प्राकृतिक खेती की जानकारी के लिए किसानों को एक्सपोजर विजिट कराएं। उन्होंने केवीके को प्राकृतिक खेती की जागरूकता के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक खाद के ज्यादा उपयोग से नुकसान एवं जैविक खेती के सकारात्मक परिणामों की तुलनात्मक जानकारी देते हुए जागरूक करें।
कलेक्टर ने रबी एवं खरीफ मौसम की
फसलवार समीक्षा की। उन्होंने प्रति सीजन प्राकृतिक खेती की फसलवार समीक्षा भी की।
बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करने के
साथ-साथ सिंचाई की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं। श्रीमती सिंह ने बैठक में कहा कि
अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित गौ-शाला के गौ-मूत्र एवं गोबर के उपयोग से भी
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए किसानों को ट्रेनिंग दें। उन्होंने ओडीओपी के
तहत कलेक्शन यूनिट, प्रोसेसिंग
यूनिट की आंकड़ेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ’एक जिला, एक उत्पाद’ के
तहत फसलों का कलेक्शन प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें। बैठक में
प्रभारी डीडीए मधुअली, कृषि
वैज्ञानिक विशाल मेश्राम,
नाबार्ड से अखिलेश वर्मा, एलडीएम अमित केशरी, जीएमडीआईसी
श्री वास्कले, उद्यानिकी
विभाग से श्री शरणागत, डीपीएम
एनआरएलएम श्री भैसारे एवं संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment