रेवांचल टाइम्स - सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि संत सेन जी महाराज की 722वी जंयती दिनांक 27/4/2022को दिन शनिवार को समय 10 बंजे स्थानीय सेन समाज भवन प्रागंण नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा मे सेन महाराज की आरती पुजा पाठ कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंदेवार,ने कहा कि सेन महाराज संतो के संत थे,हम सभी को उनके बताते हुये सिद्धांतों पर व उनके बताये हुये मार्ग पर चलना चाहिए । जिलाध्यक्ष सागर बंदेवार ने कहा कि हम सभी को समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये, साथ ही कि शीघ्र ही कि जनप्रतिनिधियों से मिलकर भवन के सामने बने मार्ग को सेन महाराज के नाम से घोषित किया जाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक परसराम बंदेवार, सेवकराम बंदेवार,देवकरण बोरकर, मुकेश सराठे, महेश बंदेवार, संतोष बंदेवार, अंकित बंदेवार, अजय सराठे,उमेश बंदेवार,सूरेश सराठे, सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।
नगर सेन समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम हरिनाम कीर्तन कर सेन महाराज की जंयती पर आयोजन जिलाध्यक्ष सागर बंदेवार व वरिष्ठ संरक्षक परसराम बंदेवार की मुख्य अतिथि में व समाजिक बंधुओं की विशेष उपस्थिति में मनायी गई।साथ ही सेन महाराज की झांकी बना कर रेली निकालकर भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाबा बंदेवार, हरिनारायण बंदेवार,पप्पू बंदेवार, ब्रजकिशोर बंदेवार,ग्प्पू बंदेवार, कांता बंदेवार,सुरेंद्र बंदेवार, विनय बंदेवार, के.के.सेंन, राधेश्याम बंदेवार, सहित बडी संख्या समाजिक बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment