रेवांचल टाइम्स - आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल लाँजी मे 26 अप्रैल को स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री हिना कावरे विधायक लाँजी एवं किरनापुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मीरा समरीते पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत लाँजी, अमृत लाल मेश्राम अध्यक्ष जनपद पंचायत लाँजी, ज्योति ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
लांजी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप गेड़ाम ने बताया कि स्वास्थ मेले मे कुल 4117 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमे जिसमे ब्लड डोनेशन 20 लोगो, 10 लोगो की ई सी जी, 75 लोगो को कोविड वैक्सीन, 90 की ए एन सी की जाँच, 51 लोगो की टीबी की जाँच जिसमे 4 पॉजिटिव, 102 लोगो की हेल्थ आईडी, 114 लोगो के आयुष्मान कार्ड, 113 लोगो का लेब की जाँच, 1235 सामान्य रोगी, 195 लोगो की आयुष विभाग टेली मेडिसिन कॉल, 65 एच आई वी की जाँच, 90 लोगों की बीपी, 68 लोगों की शुगर की जाँच, नाक कान गला 28 लोगो की जाँच, मनोरोग के 28 लोगो की स्क्रीनिंग की गई, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यकम अंतर्गत 128 नेत्र रोग जाँच, 179 मलेरिया की जाँच, 34 एक्स-रे, 40 कुष्ठ, 19 कैंसर स्क्रीनिंग एवं 16 का टीकाकरण किया गया।
इस स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ डॉ गीता बोकड़े, चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन रावतकर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति बिसेन, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना धुर्वे, मनोरोग विशेषज्ञ अंजू मेश्राम, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आर एल बंसोड, मेडिकल आफिसर डॉ आशीष रंगारे, डॉ सुजाता गेड़ाम, डॉ महेन्द्र कुमार सिंह, डॉ अंकित खरोले, डॉ अक्षय कुमार रहमतक, आर बी एस के जिला समन्वयक श्री राजाराम चक्रवर्ती, मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रियांश सोनकर, क्षय रोग के त्रिलोक पारधी, एस टी एस प्रभारी डी पी सी श्री एम एस पाटिल, एन एम एस कुष्ठ रोग आई सी टी सी कॉउंसलर श्रीमती सीमा मिर्जा एवं सिविल हॉस्पिटल लाँजी के मेडिकल ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, ए एन एम, एम पी डबल्यू, बी सी एम, बीपी एम आशा आशा सहयोगी समस्त डॉ कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे एवं इस स्वास्थ्य मेले में सतत सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment